आयरलैंड के प्रमुख अखबार द आयरिश टाइम्स की भारतीय राजदूत अखिलेश मिश्रा ने जमकर खबर ली है।
By: Monu Kumar
पहलगाम आतंकी हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराने वाले संपादक के नाम लिखे पत्र में मिश्रा ने अखबार के संपादकीय को दुर्भावना से लिखा गया लेख करार दिया है। आयरलैंड में भारत के राजदूत मिश्रा ने कहा कि संपादकीय में पेशेवर निष्पक्षता का पूरी तरह अभाव है। आतंकवाद की निंदा करने और मासूम पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताने के बजाय यह भारत की तुलना पाकिस्तान से करके आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों को कवर फायर प्रदान करता है।
भारत बोल न्यूज़ का दृष्टिकोण
द आयरिश टाइम्स के सम्पादक को सम्पादिकीय लिखने से पहले तथ्यों को एकतत्र कर उनका गहन अध्यन करना चाहिए था ना की आतंकियों और आतंकी विचारधारा को एक बहुत ही एकपक्षीय विचार और दृष्टिकोण के तहत बढ़ावा देना चाहिए था। क्षमा-याचिका एवं क्षमा याचना दोनों ही बनती हैं, सम्पादक की तरफ से भी एवं द आयरिश टाइम्स की तरफ से भी। उम्मीद है, जल्द ही संपादक और द आयरिश टाइम्स, इस गलती का सुधार करेंगे।