सिनेमा हमेशा से ही भारत में मनोरंजन का एक अटूट साधन रहा है इसी लीये इसमें कोई दो राय नहीं हैं की भारतीय फिल्म उध्योग विश्व में सबसे बड़ा है l जहाँ किसी भी सिनेमा हॉल को चलाने में फिल्मों का बहुत बड़ा हाथ होता है, वहीँ आज जब हर दो किलोमीटर पर एक सिनेमा हॉल खुल गया है, कई सिनेमा मालिक के साथ ही साथ दर्शक भी मानते हैं की सिनेमा हॉल को चलाने में मैनेजर और स्टाफ का काफी बड़ा योगदान होता है l ऐसे ही एक शख्स जो की अपने सिनेमा हॉल को बहुत ही सुचारु रूप से चला रहें हैं, वो हैं उमेश शर्मा l
उमेश गाज़ियाबाद के RDC के एक मॉल में स्थित वेव सिनेमाज में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं, वे इस सिनेमा हॉल में तभी से हैं जबसे ये सिनेमा हॉल, 2013 में खुला था l वेव सिनेमाज, शहर के दर्शकों का सबसे पसंदीदा सिनेमा है, उमेश ने कहा की वो इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं की जो भी दर्शक सिनेमा में आये वो यहाँ से संतुष्ट होकर ही जाए l जब उनसे पुछा गया की आपकी वो क्या खूबी है जो आप अपने स्टाफ को भी कहते हैं की दर्शकों के साथ अपनाओ, तो उमेश बोले, मुस्कुराकर सबसे मीठे से बात करो, बस यही एक खूबी आपके दर्शक को किसी भी और सिनेमा में जाने नहीं देगी l जब दर्शक संतुष्ट होंगे और खुश होंगे, तभी वो सिनेमा में दोबारा आएंगे और यही संतुष्टि और ख़ुशी दर्शकों को बार बार वेव सिनेमाज में खींचकर लाती है l
हालांकि मार्च 2020 से लगे कोरोना के लॉकडाउन ने देश भर के सिनेमा बंद कर रखे हैं, पर उमेश को पूरी उम्मीद है की लॉकडाउन खुलते ही लोग वापस सिनेमा में आना शुरू कर देंगे l उमेश ने कहा, जब सूर्यवंशी की 30 अप्रैल को रिलीज़ होने की अनाउंसमेंट हुयी थी, हमें रोज़ दस से बारह फ़ोन आ रहे थे की फिल्म आ रही है ना, पर कोरोना की सेकंड वेव ने सब ख़राब कर दिया l हालांकि उमेश कहते हैं की पहले सब लोग ठीक हो जाएँ, फिल्म तो सिनेमा खुलने पर देख ही सकते हैं l जब उनसे पुछा गया की क्या OTT फिल्मों पर असर डालेगा, तो उमेश बोले की जब अस्सी के दशक में वीडियो आया था, तो लोग बोले सिनेमा ख़त्म हो गया, उस समय मैं तो बच्चा था पर मेरे बड़े भैया बताते हैं की 'गंगा जमुना सरस्वती' और 'तूफ़ान' जैसी फिल्मों के वीडियो कैसेट, पांच सौ-पांच सौ, रुपये में मिलते थे वो भी चार घंटे के लिए, पर धीरे-धीरे वीडियो ख़त्म हो गया l फिर सीडी आयी, फिर डीवीडी, पर ये सब ख़त्म हो गए l सिनेमा आज भी अपनी जगह कायम है, कल हो सकता है OTT भी ख़त्म हो जाए पर सिनेमा अपनी जगह कायम रहेगा l उसका कारण ये है की बड़े परदे पर फिल्म देखने का मज़ा ही अलग है l उमेश ने कहा, अक्षय कुमार, रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' सिनेमा में ही रिलीज़ होगी और रिलीज़ के साथ साथ, काफी रिकॉर्ड तोड़ेगी l उमेश को पूरी उम्मीद है की सिनेमा खुलने पर उनके सारे दर्शक वापस उनके सिनेमा में आकर फिल्में देखेंगे l