चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग ने की अंतर्राष्ट्रीय उद्योग प्रदर्शनी में ठोस शुरुआत

By: Amit kumaR Agarwal

Uttar Pradesh International Trade Show 2024 में चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग, उत्तर प्रदेश ने एक बहुत ही ठोस शुरुआत के साथ अपने कार्यक्रम का प्रारम्भ किया विभाग ने, चीनी उद्योग, गन्ना विकास और किसानों का जीवन बेहतर बनाने हेतु इस अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में हिस्सा लिया l

विभाग के स्टाल की साज सज्जा को काफी लोगों ने सराहा एवं बोल-न्यूज़.कॉम के पत्रकार से बात करते हुए कहा की विभाग के स्टाल की साज सज्जा समस्त स्टाल्स में से सर्वोत्तम है

स्टाल के संचालकों ने बोल-न्यूज़.कॉम को बताया की उनका मुख्या उद्देश्य प्रदर्शनी में आये देश-विदेश के लोगों को उत्तर प्रदेश में किये जा रहे अच्छे कार्य को बताना है एवं प्रदेश में चीनी उद्योग में पूँजी निवेश एवं रोज़गार को बढ़ावा देना है l


प्रदर्शनी में इस बार का साझेदार देश वियतनाम है वियतनाम का उद्देश्य भारत एवं वियतनाम के बीच व्यापार को बढ़ावा देना एवं एक-दूसरे के माध्यम से अर्थव्यवस्था  को और पुरजोर रूप से निखारना है l


इसी उद्देश्य के चलते वियतनाम के उद्योगपतियों को भी स्टाल पर बहुत ही संलग्नता एवं तत्परता से चीनी उद्योग के बारे में जानकारी एकत्रित करते हुए देखा गया l

स्टाल पर बहुत ही मुस्तैदी से मौजूद अधिकारियों को, लोगो के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर एवं लोगों को विस्तृत जानकारी देते हुए देखा गया l


अधिकारीयों ने कहा की इस अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन करके मुख्यमंत्री योप्गी आदित्यनाथ और उनके मंत्रियों ने एक बहुत ही अच्छा कदम उठाया है जो की निसंदेह प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में एक बहुत ही बड़ा कदम है l