By: Amit kumaR Agarwal
बेलारूस में मंगलवार से राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको लगातार सातवीं चुनाव जीतने को तैयार हैं।
पोस्टरों में नजर आ रही उनकी मुस्कुराती तस्वीर और नीचे लिखा जरूरत है वाक्य, लुकाशेंको के आत्मविश्वास को बढ़ा रहा है। लुकाशेंको 1994 से इस पद पर हैं। वहीं विपक्ष ने इसे 2020 के चुनाव की तरह दिखावा करार दिया है। साथ ही मतदान में धांधली की आशंका जताई है।
दरअसल 2020 में जब देश में राष्ट्रपति चुनाव हुए थे तो लोगों ने बड़े पैमाने पर मतदान में धांधली की आशंका को लेकर विरोध प्रदर्शन किए थे। इस दौरान 65,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया । इसके बाद पश्चिमी देशों ने बेलारूस की निंदा की और प्रतिबंध लगाए।