By: Amit kumaR Agarwal
तुर्किये होटल अग्निकांड में अब तक 66 लोगों की मौत और 51 लोग बुरी तरह झुलसे; घटना के वक्त सो रहे थे 234 मेहमान
उत्तर पश्चिमी तुर्किये के एक स्की रिसोर्ट होटल में तड़के सुबह 3.30 बजे हुए अग्निकांड में मौतों का आकंड़ा बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक, इसमें अब तक 66 लोगों की मौत हो गई, जबकि 51 लोग झुलस गए। गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन ने बताया कि दो पीड़ितों की मौत घबराहट में इमारत से बाहर कूदने के चलते हुई।
ज्ञात हो घटना के दौरान होटल में कुल 234 मेहमान ठहरे हुए थे।