सूत्रों के मुताबिक: ताइवान के शोधकर्ताओं ने कैंसर के नए संकेत तंत्र का पता लगाया

By: Amit kumaR Agarwal


ताइवान के शोधकर्ताओं ने कैंसर के नए संकेत तंत्र का पता लगाया । सूत्रों के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने पहले से अज्ञात सिग्नलिंग तंत्र की पहचान की है। 

ताइपेई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कैंसर के इलाज को लेकर शोध कर रहे ताइवान के वैज्ञानिकों को नए संकेत तंत्र का पता लगाने में सफलता मिली है। नेशनल चुंग चेंग यूनिवर्सिटी (सीसीयू) और नेशनल चेंग कुंग यूनिवर्सिटी (एनसीकेयू) के शोधकर्ताओं ने पहले से अज्ञात ऐसे सिग्नलिंग तंत्र की पहचान की है जो अग्नाशय यानी पैंक्रियाज के कैंसर कोशिकाओं को प्रतिरक्षा सुरक्षा से बचने और ट्यूमर के विकास को बनाए रखने में सक्षम बनाता है। बता दें कि पैंक्रियाज ही इंसान के पाचन तंत्र को ठीक रखता है। ब्लड शुगर नियंत्रित रखने में भी इसकी अहम भूमिका होती है।