By: Aanya
अमेरिका में भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी (39) ओहायो के गवर्नर पद की दौड़ में शामिल होंगे।
सिनसिनाटी में जन्मे बायोटेक उद्यमी रामास्वामी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के पहले दिन ही सरकारी दक्षता विभाग की पहल छोड़ दी थी।
अब रामास्वामी ओहायो के गवर्नर पद की दावेदारी पेश करेंगे। रामास्वामी सिनसिनाटी में अपना अभियान शुरू करने के लिए तैयार हैं। वह रिपब्लिकन पार्टी के ‘प्राइमरी’ के चुनाव में शामिल होंगे। वह राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ में भी थे लेकिन फिर ट्रंप के समर्थन में रेस से बाहर हो गए।