अमेरिका: संघीय कर्मचारियों में अफरा-तफरी

By: Aanya


एलन मस्क की तरफ से हजारों कर्मचारियों से 48 घंटे के भीतर अपनी पिछले हफ्ते की रिपोर्ट मांगने को लेकर अमेरिका में संघीय कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल है। शनिवार को डीओजीई के प्रमुख, एलन मस्क की टीम ने सैकड़ों हजारों कर्मचारियों को ईमेल भेजकर 48 घंटे के भीतर अपनी पिछले हफ्ते की पांच उपलब्धियों की सूची देने को कहा है।

एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जो कर्मचारी तय समय तक जवाब नहीं देंगे, वे अपनी नौकरी खो देंगे।

कर्मचारियों को सोमवार तक अपनी हालिया उपलब्धियों की सूची देने के लिए कहा गया है। अगर कर्मचारी ऐसा नहीं करते, तो उनकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है।

एलन मस्क के इस आदेश का कई सरकारी एजेंसियों ने विरोध किया है। एफबीआई, विदेश विभाग, होमलैंड सिक्योरिटी और पेंटागन जैसी प्रमुख एजेंसियों ने अपने कर्मचारियों को इसे न मानने के निर्देश भी दिए हैं। कई सांसदों और यूनियनों ने इस आदेश को अवैध बताते हुए कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है।

रविवार शाम तक स्थिति उलझ गई, कुछ एजेंसियों ने कर्मचारियों को जवाब देने को कहा, तो कुछ ने इसे रोकने की सलाह दी। स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग (एचएचएस) के प्रमुख रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर ने पहले कर्मचारियों को आदेश दिया कि वे रिपोर्ट दें, लेकिन बाद में विभाग के वकील ने कहा कि ऐसा करने की जरूरत नहीं है।

एलन मस्क ने अपनी मांग को सरल जांच प्रक्रिया बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दावा किया कि कई सरकारी कर्मचारी इतनी कम मेहनत कर रहे हैं कि वे अपना ईमेल तक नहीं देख रहे। कुछ मामलों में मृत लोगों के नाम पर वेतन लिया जा रहा है, यानी साफ-साफ धोखाधड़ी हो रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हजारों कर्मचारी या तो बर्खास्त हो चुके हैं या उन्हें खुद से इस्तीफा देने का विकल्प दिया गया है। आने वाले हफ्ते में और छंटनी की आशंका है।