By: Amit kumaR Agarwal
कोरियन ड्रामा का भारत में खूब क्रेज देख गया है। आप भी अगर कोरियन ड्रामा, फिल्म, सीरियल के फैन हैं तो वैलेंटाइन डे के मौके पर कोरियन रोमांटिक वेब सीरीज जरूर देखिए।
वैलेंटाइन डे पर वक्त नहीं है तो आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ मिलकर रोमांटिक कोरियन वेब सीरीज देख लीजिए। यह रोमांटिक वेब सीरीज आपको पूरी तरह से प्यार के रंग में रंग देंगी।
आप 14 फरवरी को ही नेटफ्लिक्स पर एक रोमांटिक वेब सीरीज ‘आई एम मैरिड…बट’ देख सकते हैं। इस वेब सीरीज की कहानी एक शादी-शुदा जोड़े ही है, जिसमें लड़की शादी के तीन साल बाद अपने पति को तलाक देने के बारे में हर दिन सोचती है। अचानक उसकी मुलाकात एक नए शख्स से होती है, लेकिन परिस्थितियां ऐसी बदलती है, वह लड़की फिर से अपने जीवनसाथी से करीबी महसूस करती है। अब क्या करे?
‘लव योर एनिमी’ एक रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है, इसे भी आप वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर के साथ देख सकते हैं।
लव योर एनिमी सीरीज ऐसे जोड़े की कहानी कहती है, जो एक ही दिन पैदा हुए थे। इनके परिवार एक-दूसरे के दुश्मन हैं। अठारह साल बाद ये दोनों मिलते हैं, इन्हें प्यार हाेता है। लेकिन इनकी राहें जुदा हो जाती हैं। जब दोनों छत्तीस साल के होते हैं तो फिर मिलते हैं, अब वे एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं। क्या आगे इनको एक-दूसरे से दोबारा प्यार होता है? यही सीरीज की कहानी है।