संयुक्त राष्ट्र के हेलीकॉप्टर पर हमला, एक की मौत

By: Rani S


संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमआईएसएस) ने एक बयान में बताया कि दक्षिण सूडान के सुदूर इलाके में शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र के हेलीकॉप्टर पर हमला हुआ, जिससे एक चालक दल के सदस्य की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

संयुक्त राष्ट्र मिशन ने जानकारी दी कि यह हमला दक्षिण सूडान के ऊपरी नील राज्य के नासिर क्षेत्र में हुआ, जब हेलीकॉप्टर सरकारी सैनिकों को निकालने का प्रयास कर रहा था।

बता दें कि नासिर में हाल के दिनों में हिंसा बढ़ गई है, जहां सरकारी सैनिकों और व्हाइट आर्मी नामक सशस्त्र समूह के बीच झड़पें हो रही हैं। यह समूह दक्षिण सूडान के उपराष्ट्रपति रीक मचर से जुड़ा हुआ माना जाता है।

4 मार्च को नासिर में सैन्य छावनी पर हमले में डाक और उनके लोग टैंकों और खाइयों में फंस गए थे।

व्यक्तव्य के अनुसार हेलीकॉप्टर पर गोलीबारी की गई। राष्ट्रपति साल्वा कीर ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शांत रहने की अपील की और कहा कि सरकार इस संकट को संभालेगी और शांति की प्रक्रिया में अडिग रहेगी।