By: Rani S
सर्बिया की संसद पर हुए हमले के बाद, सदन में दिखा धुआं। सूत्रों के मुताबिक़ बम और फ्लेयर्स फेंके जाने से तीन सांसद हुए घायल।
खबरों के मुताबिक सर्बियाई संसद पर हमले और बम और फ्लेयर्स फेंके जाने के बाद सदन में अफरा-तफरी मच गई।
मंगलवार की यह घटना बाल्कन के इस देश में गहराते राजनीतिक संकट का प्रमाण है।
ज्ञात हो सर्बिया की संसद में मंगलवार को सांसदों को विश्वविद्यालय शिक्षा के लिए आवंटित किए जाने वाले फंड को बढ़ाने वाले कानून पर मतदान करना था।
हालांकि, विपक्षी दलों ने जोर देकर कहा कि यह सत्र अवैध है। विपक्ष मांग कर रहा है कि किसी भी वैधानिक कामकाज से पहले प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक के इस्तीफे की पुष्टि होनी चाहिए और वर्तमान सरकार की विदाई होनी चाहिए। गौरतलब है कि दबाव के कारण वुसेविक ने जनवरी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।