यु.एस.ऐ: टेक्सास में तूफान ने मचाई तबाही, एक की मौत

By: Aanya


  • टेक्सास में डलास के दक्षिण में तेज तूफान ने भारी तबाही मचाई

बता दें कि शनिवार को तूफान की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन परिवार के सदस्य घायल हो गए। तूफान की गति 90 मील प्रति घंटे (145 किलोमीटर प्रति घंटे) थी, जिसने इंटरस्टेट 45 के पास एक होटल की छत को उड़ा दिया और एलिस काउंटी में कई घरों को नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा, इंटरस्टेट 35 पर सात सेमीट्रैक्टर-ट्रेलर पलट गए।

बता दें कि इस तूफ़ान ने करीब 20,000 लोगों की बिजली काट दी, लेकिन कोई बवंडर नहीं आया। रविवार तक लगभग 1,000 लोग बिना बिजली के रहे। तूफान के द्वारा मचाई गई तबाही में एक व्यक्ति की जान चली गई। इस बात की पुष्टि पुलिस ने की।