By: Monu Kumar
स्पेन की पुलिस ने एक कट्टरपंथी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 10 पाकिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी हिंसा भड़काने और आतंकी हमलों की साजिश रचने में शामिल थे।
सूत्रों के मुताबिक, स्पेन और इटली के कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया। जिसके तहत इन कट्टरपंथी, आतंकवादी वारदातों को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारियां हुईं, सभी गिरफ्तार संदिग्धों को स्पेन के केंद्रीय जांच न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें आतंकी फंडिंग, भर्ती और उग्रवाद फैलाने के आरोपों का सामना करना पड़ा।
कोर्ट ने चार संदिग्धों को हिरासत में रखने का आदेश दिया, जबकि बाकी की जांच जारी है। पुलिस के अनुसार जांच में पाया गया कि यह चरमपंथी संगठन एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर हिंसक निर्देश जारी करता था और यूरोप में हमलों के लिए तारीफ करता था।
स्पेनिश पुलिस अफसरों के अनुसार, संयुक्त अभियान स्पेन की राष्ट्रीय पुलिस मोस्सोस डी’एस्क्वाड्रा (कैटालोनिया पुलिस) और इटली की कानून प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से चलाया गया। अभियान के तहत इटली के पियाचेंजा शहर में भी एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है।