Russia - हमले के बाद, 4 एयरपोर्ट पर उड़ानें रोकीं

हमले के बाद रूस के 4 एयरपोर्ट पर उड़ानें रोकीं 

By: Monu Kumar


रूस की सेना ने देश के लगभग 12 क्षेत्रों को निशाना बनाकर दागे गए यूक्रेन के 100 से अधिक ड्रोन नष्ट कर दिए। 

इसके चलते मॉस्को के आसपास के सभी चार हवाईअड्डों पर उड़ानें रोक दी गईं।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा, यूक्रेनी सीमा से लगे व रूस के अंदरूनी क्षेत्रों में ड्रोन हमलों के कारण नौ अन्य क्षेत्रीय रूसी हवाई अड्डों ने भी अस्थायी रूप से काम करना बंद कर दिया है।