कोरोना टीकाकरण को सुचारु करना मेरा उद्देश्य - डॉ दीप्ति यादव l Corona Vaccination Special - Part 1

पूरे विश्व को कोरोना संकट ने अपनी चपेट में ले रखा है भारत भी इस घातक बिमारी से अछूता नहीं रहा है l देश के करोड़ों स्वस्थ्य-कर्मी, भारत-वासियों को इस जानलेवा बिमारी से बचाने में जी जान से जुटे हुए हैं l कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, अर्बन प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र, शास्त्री नगर, ग़ाज़िआबाद में l इस स्वस्थ्य केंद्र में कोरोना वक्सीनशन बहुत ही ज़ोरों-शोरों से चल रहा है l स्वस्थ्य केंद्र के संचालन की ज़िम्मेदारी डॉ दीप्ति यादव बहुत ही अच्छे ढंग से निभा रहीं हैं l डॉ दीप्ति को केंद्र चलाने में पूरा-पूरा सहयोग दे रहे हैं, उनके अधीन कार्य कर रहे सुरेंद्र, कविता, दीक्षा, सुनीता, पूजा, रीता, रीना, लता एवं पूनम
 

डॉ दीप्ति ने कहा की केंद्र पर रोज़ लगभग पांच सौ के करीब कोरोना टीके लगते हैं l केंद्र को सुचारु रूप से चलाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है l उन्होने अपनी टीम को धन्यवाद दिया की वो उनकी वजह से ही केंद्र को एक बहुत ही अच्छी तरह से चला पा रहीं हैं l

सुरेंद्र ने कहा की पांच सौ लोगों की भीड़ को रोज़ संभालना एक बहुत बड़ी चुनौती है पर वो खुश हैं की बाकी स्वस्थ्य कर्मियों की मदद से वो अपनी ज़िम्मेदारी एक बहुत ही अच्छे रूप से निभा पा रहें हैं l वहीं दूसरी ओर दीक्षा बोलीं की केंद्र में टीकाकरण के अलावा रैपिड एंटीजन टेस्ट भी हो रहा है जिसकी बदौलत वो किसी भी रोगी को तुरंत बता सकते हैं की उन्हें कोरोना है या नहीं l

स्टाफ के सभी लोगों ने डॉ दीप्ति की तारीफ़ करते हुए कहा की कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए, अगस्त २०२० में मैडम ने हम सबकी ट्रेनिंग करवाई थी उसके बाद से हम सब लोगों ने पहले तो कोरोना मामलों की जांच की और अब जबसे  टीकाकरण शुरू हुआ है, हम सब लोग टीकाकरण अभियान में जुटे हुए हैं l
 

 
डॉ दीप्ति ने बताया की वो पूरे शास्त्री नगर क्षेत्र में, जैसे की रजापुर , प्रताप नगर, अवंतिका, इत्यादि क्षेत्रों में, तकरीबन दस हज़ार लोगों की कोरोना जांच करा चुकी हैं l उन्होंने कहा की कोरोना अब एक हकीकत बन चुका है और सिर्फ स्वस्थ्य कर्मी ही नहीं बल्कि जनता के सहयोग से ही इस पर विजय पायी जा सकेगी l

Bol-News.com के साथ वार्ता करते हुए उन्होंने कोरोना वायरस से जुड़े कई पहलुओं पर रोशनी भी डाली जिनके बारे में हमारे पाठकों को विस्तृत जानकारी मिलेगी हमारे कोरोना वैक्सीन आलेख के भाग दो में l