चीन में भीड़ को कार से रौंदने वाले को फांसी; अदालत ने कहा- अपना गुस्सा निकालने के लिए ऐसा किया

By: Amit kumaR Agarwal


नवंबर महीने में चीन के झुहाई शहर में एक कार ने कई लोगों को रौंद दिया था। अब इस मामले में दोषी व्यक्ति को फांसी दे दी गई है। पिछले महीने चीन की एक अदालत ने उसे मृत्युदंड की सजा सुनाई थी।

घटना 11 नवंबर 2024 की है, जब एक 62 वर्षीय व्यक्ति फान ने चीन के एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बाहर एक्सरसाइज कर रहे लोगों पर जानबूझकर कार चढ़ा दी थी। 

इस घटना में 35 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 45 लोग घायल हो गए थे। पिछले महीने अदालत ने उसे सजा सुनाते हुए कहा कि उसके इरादे अत्यंत वीभत्स, अपराध की प्रकृति अत्यंत गंभीर थी। 

चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर चाइना सेंट्रल टेलीविजन ने कहा कि इस मामले में सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट के दिशा-निर्देशों के तहत उसे सजा सुनाई गई है।