गुयाना: भारत ने बचाई लाखों की जान

By: Amit kumaR Agarwal


भारत दौरे पर आए एंथनी ने कहा कि कोविड के दौरान भारत ने गुयाना समेत कई देशों को वैक्सीन देकर मदद की। भारत की ओर से मदद के तौर पर दी गई वैक्सीन के चलते गुआना में कई लोगों की जिंदगी बच सकी।

अफ्रीकी देश गुयाना के स्वास्थ्य मंत्री फ्रैंक एंथनी भारत दौरे पर आए। एंथनी ने कोरोना महामारी के दौरान की गई मदद के लिए भारत का आभार जताया है।

गुआना के स्वास्थ्य मंत्री एंथनी ने पत्रकार वार्ता में आगे कहा, मुझे लगता है कि कोविड के दौरान, भारत से हमें जो टीके मिले, उससे हमें बड़ी संख्या में लोगों की जान बचाने में मदद मिली। एक समय ऐसा भी था, जब हम पूरी दुनिया में टीके पाने के लिए देख रहे थे। कोई भी हमें कोरोना की वैक्सीन बेचने को तैयार नहीं था। ऐसे मुश्किल समय में भारत आगे आया और कोरोना की वैक्सीन देकर हमारे देश की मदद की।

उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि जिस समय हमें टीके मिले, उस समय भारत खुद भी इस महामारी से जूझ रहा था। फिर भी भारत ने दूसरे देशों की तरह जमाखोरी नहीं की, बल्कि मुश्किल समय में मदद का हाथ बढ़ाया, जिसके लिए हम भारत के आभारी हैं। 

एंथनी ने यह भी कहा कि गुयाना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर का स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. प्रधानमंत्री मोदी 20-21 नवंबर 2024 को गुयाना की यात्रा पर थे।