फिलीपींस: स्कूबा डाइविंग के दौरान दो रूसी पर्यटकों की मौत

By: Amit kumaR Agarwal


सूत्रों के अनुसार, दो रूसी पर्यटकों की फिलीपींस में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए हादसे में मौत हो गई। इसी हादसे में दो अन्य रूसी पर्यटक अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। हादसे में मारे गए दोनों रूसी पर्यटकों के शव बरामद हो गए हैं, जिनमें से एक की मौत डूबने की वजह से हुई, जबकि एक पर्यटक की मौत शार्क मछली के हमले में हुई है।

सूत्रों के अनुसार, फिलीपींस के तटरक्षक बल ने बताया कि रूस के चार पर्यटक फिलीपींस के बतंगास प्रांत में स्थित वेर्दे द्वीप पर स्कूबा डाइविंग के लिए पहुंचे थे। वेर्दे द्वीप स्कूबा डाइविंग के लिए प्रसिद्ध है। चारों पर्यटकों ने फिलीपींस के एक इंस्ट्रक्टर के साथ वेर्दे द्वीप के पानी में स्कूबा डाइविंग की।

जब पांचों पानी के अंदर थे, तभी एक तेज बहाव में सभी लोग बह गए। दो पर्यटक और इंस्ट्रक्टर किसी तरह पानी की सतह पर पहुंचे और अपनी नौका में पहुंचने में सफल रहे। दो लापता पर्यटकों की तलाश में राहत और बचाव अभियान चलाया गया। जिसमें एक पर्यटक का शव पानी पर तैरता मिला। इस पर्यटक की मौत की वजह डूबना बताया जा रहा है। वहीं एक पर्यटक का शव क्षत विक्षिप्त हालत में मिला और उसके चारों तरफ शार्क मछली तैरती मिलीं।

सूत्रों के अनुसार, दोनों शव बरामद कर लिए गए हैं और घटना की जांच की जा रही है।