आयोवा: सीनेट ने लिंग पहचान सुरक्षा को हटाने वाले विधेयक को मंजूरी दी

By: Rani S


बृहस्पतिवार को आयोवा सीनेट ने एक विधेयक को मंजूरी दी, जो राज्य के नागरिक अधिकार कानून से लिंग पहचान सुरक्षा को हटा देगा।

सूत्रों के मुताबिक अब यह प्रस्ताव आयोवा सदन में अंतिम मंजूरी के लिए भेजा गया है। यह विधेयक पेश किए जाने के एक सप्ताह बाद ही सीनेट द्वारा पारित किया गया। हालांकि LGBTQ+ समुदाय के अधिवक्ताओं ने इस विधेयक का विरोध किया और बार-बार रैलियां कीं। 

सदन द्वारा इस विधेयक को मंजूरी दिए जाने की संभावना है, जिसके बाद यह गवर्नर किम रेनॉल्ड्स के पास जाएगा, जो लिंग पहचान सुरक्षा को सीमित करने के प्रयासों का समर्थन करती हैं।

विधेयक आयोवा के नागरिक अधिकार कानून में बदलाव करता है, जो अब नस्ल, रंग, पंथ, लिंग पहचान, लिंग, यौन अभिविन्यास, धर्म, राष्ट्रीय मूल या विकलांगता के आधार पर भेदभाव से बचाता है।