By: Amit kumaR Agarwal
बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड शनिवार को आठ दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचेंगी।
इस दौरान वह एक उच्चस्तरीय आर्थिक मिशन का नेतृत्व करेंगी। इसका उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य, विज्ञान, परिवहन और रसद के प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाना है।
सूत्रों के मुताबिक़ ये आर्थिक मिशन दिल्ली में मार्च २ से मार्च ४ तक रहेगा और उसके बाद ये आर्थिक मिशन दिल्ली से देश की वित्तीय राजधानी मुंबई पहुंचेगा जहाँ पर ये में मार्च ८ तक रहेगा
बेल्जियम के राजदूत डिडिएर वेंडरहासेल्ट ने कहा कि मिशन का फोकस कई क्षेत्रों में भारत-बेल्जियम आर्थिक जुड़ाव का विस्तार करना होगा। मिशन में बेल्जियम की प्रमुख कंपनियों सहित 326 आधिकारिक प्रतिनिधि और उद्योग विशेषज्ञ शामिल होंगे।