केट विंसलेट, अभिनय के बाद निर्देशन में हाथ आजमाएंगी

By: Amit kumaR Agarwal

Kate Winslet in a still from Titanic

केट विंसलेट, अभिनय के बाद निर्देशन में हाथ आजमाएंगी 

'टाइटैनिक’ फेम अभिनेत्री अब निर्देशन में डेब्यू करने जा रही हैं। वह 'गुडबाय जून' नाम की फिल्म का निर्देशन करने वाली हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार, केट नेटफ्लिक्स के लिए 'गुडबाय जून' नामक फीचर फिल्म का निर्देशन करने के लिए तैयार हैं। ऑस्कर विजेता अभिनेत्री इस फिल्म में अभिनय भी करेंगी और इसका निर्माण भी वही कर रही हैं।

इस फिल्म में टोनी कोलेट, जॉनी फ्लिन, एंड्रिया राइजबोरो, टिमोथी स्पाल और हेलेन मिरेन मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म की पटकथा विंसलेट के पूर्व पति सैम मेंडेस के बेटे जो एंडर्स ने लिखी है। 

केट विंसलेट, सोलोमन विंसलेट के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगी। रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने ‘गुडबाय जून’ को एक दिल को छू लेने वाला और हास्यास्पद बताया है। इसमें भाई-बहनों का एक टूटा हुआ समूह अचानक और कठिन परिस्थितियों में एक साथ आता है।

यह फिल्म जल्द ही  फ्लोर पर आएगी। फिल्म मुख्यतः यूके में शूट की जायेगी