WPL 2025: आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर दर्ज की दूसरी जीत

By: Amit kumaR Agarwal


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की कप्तान स्मृति मंधाना ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई में अहम भूमिका निभाई। आरसीबी ने यह मैच आठ विकेट से अपने नाम किया।

रॉयल चैलेंजर्ल बेंगलुरु (आरसीबी) ने कप्तान स्मृति मंधाना की शानदार पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मौजूदा सत्र में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। यह आरसीबी की डब्ल्यूपीएल में लगातार पांचवीं जीत है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 141 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 146 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

आरसीबी के लिए मंधाना ने 47 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए मंधाना ने सलामी बल्लेबाज डेनियल वाइट के साथ मिलकर आरसीबी को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की। 

यह दिल्ली के खिलाफ डब्ल्यूपीएल में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। यह डब्ल्यूपीएल इतिहास में आरसीबी की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। आरसीबी के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड मंधाना और सोफी डिवाइन के नाम है जिन्होंने 2023 में गुजरात जाएंट्स के खिलाफ पहले विकेट के लिए 125 रन जोड़े थे। 

मंधाना ने जहां पचासा जड़ा, वहीं मंधाना ने डब्ल्यूपीएल में 500 रन भी पूरे कर लिए।