Southern Siberia Earthquake

By: Amit kumaR Agarwal

  • दक्षिणी साइबेरिया में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया; किसी के हताहत होने की खबर नहीं
दक्षिणी साइबेरिया में रूस के अल्ताई गणराज्य में शनिवार सुबह 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। रूसी भूकंप विज्ञानियों के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 8:48 बजे (0148 GMT) आया। 

पड़ोसी क्षेत्रों में भी झटके महसूस किए गए। क्षेत्रीय प्रमुख आंद्रेई तुर्चक ने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन हाई-अलर्ट व्यवस्था शुरू की गई है। इलाके के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

इस खबर की ताज़ा-तरीन जानकारी के लिए भारत बोल न्यूज़ के साथ बने रहिये ।