Sports: LLC Ten 10 2025

By: Monu Kumar with inputs by Amit kumaR Agarwal


लखनऊ में हुआ टेनिस बॉल क्रिकेट के महासंग्राम एलएलसी टेन10 का आगाज, उद्घाटन समारोह के बाद लीग का पहला मैच वेंकटेश्वरा लायंस और आईआईएमटी मेरठ इन्वेडर्स के बीच खेला जा रहा है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में  गुरुवार से एलएलसी टेन10 का महासंग्राम शुरू हो रहा है जिसमें 12 टीमों के 204 खिलाड़ी आमने सामने हैं।

अमर उजाला और लीजेंड्स लीग क्रिकेट द्वारा आयोजित किए जा रहे एलएलसी टेन10 के पहले सीजन में 24 मुकाबले होंगे, जिन्हें 13 से 22 फरवरी के बीच खेला जाएगा। इस मौके पर लीग की 12 टीमों के सभी खिलाड़ी, कोच और टीम मालिक स्टेडियम में मौजूद हैं। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, ब्रेट ली और क्रिस गेल ने ट्रॉफी का अनावरण किया।