By: Amit kumaR Agarwal
- The 3rd Edition of Women's Premier League opens today. The month long edition is one of the fastest growing sporting event in the world
- The 3rd Edition just like the previous editions will have a gala opening
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस लीग की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित करेगा। इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें शामिल होंगी। सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच खेलेंगी। इस तरह एक टीम कुल आठ मुकाबले खेलेगी। टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे।
पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन चार शहरों में होगा। इनमें बड़ौदा, बंगलूरू, मुंबई और लखनऊ शामिल हैं।
14 फरवरी से 11 मार्च तक लीग स्टेज के 20 मुकाबले खेले जाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि इस बार किसी भी दिन दो मैच नहीं खेले जाएंगे।
- महिला प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच 14 फरवरी यानी कल खेला जाएगा।
- महिला प्रीमियर लीग 2025 का पहला मुकाबला गुजरात जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।
- महिला प्रीमियर लीग 2025 का पहला मुकाबला गुजरात जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस सात बजे होगा।
- महिला प्रीमियर लीग 2025 का उद्घाटन समारोह मैच शुरू होने से ठीक एक घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे शुरू होगा।
- महिला प्रीमियर लीग 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर होगी।