Titanic: लापता टाइटन पनडुब्बी को लेकर US कोस्ट गार्ड ने जारी की ऑडियो रिकॉर्डिंग

Inputs by: Aanya


यूएस कोस्ट गॉर्ड ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की है। इस रिकॉर्डिंग के बारे में बताया जा रहा है कि ये 19 जून 2023 में अटलांटिक महासागर में टाइटन पनडुब्बी में हुए विस्फोट की है।

यूएस कोस्ट गार्ड के अधिकारियों के अनुसार, यह रिकॉर्डिंग 7 फरवरी को सार्वजनिक की गई। इस रिकॉर्डिंग को विस्फोट स्थल से लगभग 900 मील (1,448 किलोमीटर) दूर स्थित एक निष्क्रिय ध्वनिक रिकॉर्डर से रिकॉर्ड किया गया। इस रिकॉर्डिंग में एक तेज आवाज सुनाई दे रही है, जो पानी के नीचे की गड़गड़ाहट जैसी लगती है। इसके बाद, कुछ सेकेंड के लिए रिकॉर्डिंग में आवाज शांत हो गई।

बता दें कि टाइटैनिक का मलबा दिखाने गई टाइटन पनडुब्बी 19 जून को अटलांटिक महासागर में चालक दल समेत पांच लोगों के साथ अचानक लापता हो गई थी। समुद्र के भीतर जाने के कुछ ही घंटे बाद टाइटन पनडुब्बी से संपर्क टूट गया था। लापता होने के चार दिन बाद अमेरिका के कोस्ट गार्ड ने उसके मलबे को बरामद किया था। तब अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने कहा कि पनडुब्बी हादसे का शिकार हो गई है।  

पनडुब्बी हादसे की जांच अभी जारी । तटरक्षक बल द्वारा भविष्य में विस्फोट के बारे में अधिक जानकारी जारी करने की उम्मीद है। एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि जांच अभी भी जारी है और इसके पूरा होने के बाद एक अंतिम रिपोर्ट जारी की जाएगी।