ब्रिटेन: टिकटॉक, रेडिट और इम्गुर की जांच शुरू की, जानें सोशल मीडिया कंपनियों पर क्या है आरोप

By: Rani S


किशोर-किशोरियों का सोशल मीडिया का इस्तेमाल साल दर साल बढ़ रहा है सोशल मीडिया के मालिक इनके डाटा का इस्तेमाल कैसे करते हैं, इस विषय पर पूरे विश्व में बहस छिड़ी हुयी है।

ब्रिटेन की गोपनीयता निगरानी एजेंसी इन्फॉर्मेशन कमिश्नर ऑफिस (आईसीओ) ने सोशल मीडिया कंपनियों टिकटॉक, रेडिट और इम्गुर के खिलाफ जांच शुरू की है। यह जांच इस बात पर हो रही है कि ये प्लेटफॉर्म 13-17 साल के बच्चों के डेटा का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं।

टिकटॉक का एल्गोरिदम यूजर्स को वीडियो सुझाने के लिए उनके डेटा का इस्तेमाल करता है। यह जांच इस बात पर है कि क्या टिकटॉक बच्चों के निजी डेटा का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहा है। दूसरी तरफ रेडिट और इम्गुर पर यूजर की उम्र का सही आकलन न करने का शक है। इन प्लेटफॉर्म्स को यह सुनिश्चित करना होता है कि किशोर-किशोरियों, बच्चों को, गलत कंटेंट न दिखे।

ब्रिटेन में सोशल मीडिया के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं। इनमें सोशल मीडिया कंपनियों को यह सुनिश्चित करना होता है कि बच्चों को गलत या हानिकारक कंटेंट न दिखे और उनकी उम्र की सही जांच की जाए। अगर जांच में कंपनियों के कानून तोड़ने के सबूत मिलते हैं, तो उन्हें पहले सफाई देने का मौका मिलेगा, फिर उन पर कार्रवाई की जा सकती है।