फेडएक्स कार्गो विमान की आपातकालीन लैंडिंग: पक्षी टकराने से इंजन में आग लगी

By: Aanya


फेडएक्स कार्गो विमान की शनिवार को न्यूजर्सी हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। फेडएक्स के प्रवक्ता ने कहा कि विमान इंडियानापोलिस जा रहा था।

सूत्रों के मुताबिक़ ये आपातकालीन लैंडिंग इस्सलिये करवानी पड़ी क्यूंकि पक्षी टकराने के बाद इंजन में आ लग गयी थी। न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी के बंदरगाह प्राधिकरण के प्रवक्ता लेनिस वैलेंस ने मीडिया को बताया कि विमान आपातकालीन स्थिति के दौरान नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। 

सूत्रों के मुताबिक़ किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और कार्गो विमान में लगी आग को इंजन तक ही सीमित रहा। 

सूत्रों ने कहा कि आपातकालीन लैंडिंग के कारण एहतियात के तौर पर हवाई यातायात को कुछ समय के लिए रोक दिया गया और कुछ ही देर बाद परिचालन फिर से शुरू हो गया।आपातकालीन लैंडिंग सुबह 8 बजे के बाद हुई।