By: Rani S
सुदर्शन पटनायक, जो की विश्व प्रसिद्ध रेत कलाकार हैं, उनको फ्रेड डारिंगटन सैंड मास्टर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पटनायक को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का विजेता घोषित किया जाना इस लिहाज से खास है कि वर्ष 2025 दिग्गज ब्रिटिश रेत कलाकार फ्रेड डारिंगटन की 100वीं वर्षगांठ है।
दक्षिणी इंग्लैंड के वेमाउथ में शनिवार से शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय रेत कला महोत्सव सैंडवर्ल्ड-2025 के दौरान पटनायक ने विश्व शांति के संदेश के साथ भगवान गणेश की 10 फुट ऊंची रेत की मूर्ति बनाकर एक और उपलब्धि हासिल की। पटनायक ने कहा, मैं फ्रेड डारिंगटन ब्रिटिश सैंड मास्टर पुरस्कार प्राप्त करने वाला पहला भारतीय कलाकार बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पुरी निवासी पटनायक को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी है।