तिब्बत के धार्मिक नेता की चीनी हिरासत में संदिग्ध अवस्था में मौत, हत्या की आशंका

By: Monu Kumar


तिब्बती धार्मिक नेता तुलकु हंगकर दोरजे की चीनी हिरासत में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है । तुलकु हंगकर दोरजे को चीनी अधिकारियों ने लंबे समय से हिरासत में रखा था।

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन ने हंगकर के निधन की पुष्टि की है। 

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन ने  बताया कि चीनी अधिकारियों ने तिब्बत के गाडे काउंटी स्थित लुंगनगोन मठ के अधिकारियों को दो अप्रैल को हंगकर की मौत के बारे में सूचना दी। सूत्रों के मुताबिक दोरजे की हत्या की आशंका जताई गयी है।