By: Bhaarat Bol New Team
Priyanka Behl, Author Sherry together with Bhaarat Bol News Founder, Amit kumaR Agarwal on the Jury Panel |
- पी बी इवेंट्स ट्रस्ट बैनर तले किड्स फैशन शो,मॉडलों का जलवा, एल आई सी और कोटक बैंक का मिला संयोग।
पी बी इवेंट्स ट्रस्ट द्वारा किड्स एंड तीन फैशन शो सीजन -4 का ग्रांड फिनाले शनिवार को ली-मेरिडियन होटल में हुआ । पी बी इवेंट्स ग्रुप लगातार कई वर्षों से छोटे बड़े युवाओं को प्रोत्साहन करने का काम कर रहा हैं फैशन में किड्स मॉडलों ने पी बी इवेंट्स के मंच पर अपने हुनर का खूब जलवा दिखाया। आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर हुई।
बॉलीवुड सेलिब्रेटी जोया अफरोज ने पी बी इवेंट्स ग्रुप की फाउंडर डारेक्टर अर्चना गौड और उनकी टीम की पहल को बड़ा सराहनीय कदम बताया ।
Archana Gaur, co-founder PB Events on the ramp with Zoya Afroz |
फैशन शो में ज्यूरी मेंबर प्रियंका बहल,अमित कुमार अग्रवाल और ऑथर शैरी रहे। ज्यूरी ने एकमत होकर मीडिया से बात करते हुए कहा की इतनी प्रतिभा एक साथ एक मंच पर देखना वाक़ई में एक बहुत ही सराहनीय कदम है
दिल्ली एनसीआर के अलावा कई राज्यों के मॉडल्स ने हिस्सा लिया । पी बी इवेंट्स ग्रुप के इस शो में डिजाइनर नारंग गारमेंट्स,मेकअप आर्टिस्ट सना एकेडमी रहे। वही शो में स्पॉन्सर एल आई सी, कोटक बैंक, गिफ्टों पीडिया रहे।
संजीव गुप्ता ने कार्यक्रम में भाग ले रहे समस्त प्रतिभागियों को ख़ासा प्रोत्साहन दिया एवं कार्यक्रम के सुचारु रूप से संचालन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l संजीव गुप्ता ने कार्यक्रम में भाग ले रहे सेलिब्रिटीज को हार पहनाकर अभिनंदन किया तथा लगभग 100 प्रतियोगियों को कोटक महिंद्रा की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिए l
मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रह्मदेव पासवान, पूर्व मंत्री जेपी निषाद,लखीम चंद गौतम,दीपक सिंह,सेशेल्स एम्बेसी एंबेसडर, सोनू भारद्वाज, करन कपूर, विकी भारद्वाज, विजय ,रिंकू ,मयंक ठाकुर ने शो की खूब शोभा बढ़ाई।
पी बी इवेंट्स ग्रुप टीम मैंबर्स रिया वर्मा, लक्की ,रेखा वा पूरी टीम का शो को सफल बनाने मे मुख्य योगदान रहा।कोरियोग्राफर जतिन और आलोक रहे। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं विनर के लिए क्राउन पहनाकर अभिवादन किया।
पी बी इवेंट्स ग्रुप के विजेता किड्स विनर रूहान तुलसानी, सान्वी लालावत,रनर अप असित कपूर,अद्विका शेखावत और सारिका, फस्ट रनर अप नैवेद्यम ,2 रनर अप अध्याय रहे। तो वहीं 8 वर्ष से 11 वर्ष के बॉयज मॉडल विनर तेजस भारद्वाज,रनर अप नयन आनंद,1st रनर अप भावेश नागर,आर्यमान तनेजा,2nd रनर अप आर्यन जायसवाल,3rd रनर अप गर्वित जरूदिया,मोस्ट फोटोजेनिक तेजस भारद्वाज,बेस्ट वॉक नयन आनंद,मोस्ट स्टाइलिस् किड आर्यमान तनेजा,बेस्ट हेयरस्टाइल भावेश नागर,बेस्ट कॉन्फिडेंस आर्यन जायसवाल,बेस्ट कॉस्ट्यूम गर्वित जरूदिया l
8 से 11 वर्ष की गर्ल्स मॉडल विनर अशनूर कौर,रनर अप हृदय चक्रवर्ती ,ऋषिका भट्ट,1st रनरअप कुमुद सोनी,- 2nd रनर अप परी श्रीवास्तव,3rd रनर अप साध्य सेवी,मोस्ट स्टाइलिश जिनिशा यादव,बेस्ट कॉन्फिडेंस परी श्रीवास्तव,बेस्ट कॉस्ट्यूम राधा चावला, 12 वर्ष के गर्ल्स मॉडल विनर रहमत जोत कौर,रनर अप विनीता पांचाल, 1st रनर अप जीनत ,2nd रनर अप काव्या वासुदेवा 3rd रनर अप मान्या भारद्वाज ,मोस्ट वॉक ऋतु भारद्वाज,मोस्ट फोटोजेनिक आकृति,मोस्ट स्टाइलिश काव्या वासुदेवा,बेस्ट हेयरस्टाइल आन्या बक्शी,बेस्ट कॉन्फिडेंस आर्या माथुर,बेस्ट कॉस्ट्यूम एंजल,12 वर्ष के बॉयज मॉडल विनर दक्ष,रनर अप वंश शर्मा,1st रनरअप अर्जुन भाटी,2nd रनर अप आर्यमान तनेजा,मोस्ट फोटोजेनिक दक्ष,बेस्ट वॉक वंश शर्मा,मोस्ट स्टाइलिश आर्यमान तनेजा,बेस्ट हेयरस्टाइल आर्यन जायसवाल रहे।