अमेरिका हमले में चार लोग मारे गए: हूतियों का दावा

By: Monu Kumar


हूतियों ने स्वीकार किया है कि अमेरिकी हमले में उनके दो नहीं चार लोग मारे गए हैं। 

इससे पहले रविवार को हूतियों ने दो लोगों की मौत की बात स्वीकारी थी, लेकिन अब चार की मौत होने की बात कही है। हालांकि अमेरिका ने जो हमले की वीडियो जारी की है, उसे देखकर लग रहा है कि हमले में हूतियों को भारी नुकसान हुआ होगा।

शनिवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, उसमें लोगों के एक समूह पर हवाई हमला होते दिख रहा है। ट्रंप ने उन्हें हूती बताया था। हालांकि जगह का खुलासा नहीं किया था।