US - सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला करने के दोषी व्यक्ति को 25 साल जेल की सजा सुनाई गई

By: Aanya


मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर 2022 में न्यूयॉर्क व्याख्यान के मंच पर चाकू से हमला करने के दोषी व्यक्ति को शुक्रवार को 25 साल जेल की सजा सुनाई गई। इस हमले से रुश्दी एक आंख से अंधे हो गए थे।

जूरी ने 27 वर्षीय हादी मतार को फरवरी में हत्या के प्रयास और हमले का दोषी करार दिया था।

सूत्रों के मुताबिक रुश्दी अपने हमलावर को सजा सुनाए जाते वक्त अदालत में मौजूद नहीं थे लेकिन उन्होंने बयान जारी किया और कहा की वो जूरी के फैसले से संतुष्ट हैं।