US - ट्रंप ने USAID के फंड में कटौती करने का फैसला किया,

By: Monu Kumar


ट्रंप के USAID के फंड में कटौती से जा रही बच्चों की जान, असर तुरंत दिखा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड का USAID के फंड में कटौती के फैसले का असर तुरंत दिखा l खासकर अफरिकी देशों में जहाँ ख़बरों के अनुसार कई बच्चों की जान जा रही है 

कटौती का फैसला दुनिया के कई बेहद गरीब इलाकों के बच्चों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है। गरीब देशों के कई कुपोषित बच्चों को यूएसएड के फंड में कटौती से खाना नहीं मिल पा रहा है, जिससे कई बच्चों की मौत हो चुकी है। खासकर बेहद गरीब अफ्रीकी देशों में इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है। ये देश जनकल्याणकारी कामों के लिए अमेरिकी मदद पर काफी निर्भर हैं।बच्चों के पोषण के लिए चल रहीं योजनाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं। 

इस साल ट्रंप प्रशासन द्वारा अमेरिकी मदद में 90 प्रतिशत की कटौती कर दी है, जिससे अफ्रीकी देशों में हालात बिगड़ गए हैं।