अर्जेंटीना में भारी बारिश से 16 मौतें

By: Aanya


अर्जेंटीना के पूर्वी तट पर स्थित बहिया ब्लैंका शहर में हाल में हुई भारी बारिश के कारण कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है।

अर्जेंटीनाकी राजधानी ब्यूनस आयर्स से दक्षिण में स्थित इस शहर से अब तक 1,450 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जिनमें एक स्थानीय अस्पताल के मरीज भी शामिल हैं। 

बचाव दल अब दो लड़कियों और दो वयस्कों समेत दर्जनों लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि ये लोग शुक्रवार को शुरू हुई बारिश के बाद आई बाढ़ के पानी में बह गए थे।

हाल के दिनों में बहिया ब्लैंका में लगभग 12 इंच (300 मिलीमीटर) बारिश हुई है, जबकि इस महीने का सामान्य औसत 5 इंच (129 मिलीमीटर) था। अधिकारियों ने बताया कि अगले 72 घंटों में और बारिश होने का कोई पूर्वानुमान नहीं है।