ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो पर तख्तापलट का आरोप

By: Amit kumaR Agarwal


ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो पर देश के अभियोजन प्रमुख पाउलो गोनेट ने तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप लगाया है। 

अभियोजन पक्ष के अनुसार, इस योजना को 'ग्रीन एंड येलो डैगर' (हरा और पीला खंजर) नाम दिया गया था और इसे राष्ट्रपति भवन में तैयार किया गया था। 272 पन्नों की चार्जशीट में पाउलो गोनेट ने लिखा, इस योजना की जानकारी खुद बोल्सोनारो को दी गई थी और उन्होंने इसे मंजूरी दी। यह साजिश 2022 के चुनाव में हार के बाद सत्ता में बने रहने के लिए की गई थी। 

पिछले साल नवंबर में, ब्राजील की संघीय पुलिस ने इस साजिश पर 884 पन्नों की एक रिपोर्ट तैयार की थी। पुलिस का कहना है कि बोल्सोनारो और उनके सहयोगियों ने चुनावी प्रक्रिया पर संदेह पैदा करने, सेना के वरिष्ठ अधिकारियों पर दबाव बनाने और राजधानी में दंगे भड़काने की कोशिश की थी।

आरोपों में यह भी कहा गया है कि बोल्सोनारो और उनके साथियों ने नए राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा को जहर देकर मारने और सुप्रीम कोर्ट के जज की हत्या करने की योजना बनाई थी।