चीनी कंपनी ने सितंबर तक विवाह न करने पर कर्मियों को दिया शादी का नोटिस लिया वापस

By: Aanya


चीनी कंपनी शंटियन केमिकल ग्रुप ने इस साल जनवरी के महीने में शंटियन केमिकल ग्रुप ने 28 से 58 वर्ष आयु के कर्मियों के लिए नीति रखी कि कुंवारे और तलाकशुदा कर्मचारी सितंबर तक शादी करें और घर बसा लें। इस नीति के बाद कंपनी की आलोचना हुई क्योंकि उसने सितंबर तक शादी न करने वाले सिंगल और तलाकशुदा कर्मियों को बर्खास्त करने की धमकी दी।

इस ग्रुप ने अपने कर्मचारियों को शादी करने का अल्टीमेटम दिया और कहा कि जो मार्च तक अविवाहित रहेंगे, उन्हें अपनी निंदा का पत्र लिखकर देना होगा, जो जून तक शादी नहीं करता है उसका मूल्यांकन किया जाएगा और अगर वह सितंबर तक शादी नहीं करता है तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा।

बाद में चीनी मानवाधिकार व सामाजिक सुरक्षा ब्यूरो ने मामले में दखल दिया। इस ग्रुप ने आलोचनाओं व आक्रोश तथा सरकारी दखल के बाद आदेश वापस ले लिया और कंपनी को नोटिस रद्द करना पड़ा।