By: Rani S
- ग्रीस में किसान सड़कों पर
ग्रीस के दूसरे सबसे बड़े शहर थेसालोनिकी में किसानों ने बुधवार को ट्रैक्टर्स से ट्रैफिक को अवरुद्ध कर दिया। ग्रीस के प्रधानमंत्री क्रियाकोस मित्सोताकिस, बुधवार देर शाम, जब मीडिया से बात कर रहे थे तो किसानों ने वहां जाने की कोशिश की औऱ इस दौरान वे पुलिस से भिड़ गए।
एक हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी 50 से ज्यादा ट्रैक्टर्स पर सवार होकर ग्रीस के उत्तरी इलाके से मध्य ग्रीस तक पहुंचे और काले झंडे दिखाए। प्रदर्शनकारियों ने थेसालोनिकी शहर का ट्रैफिक ब्लॉक कर दिया। ग्रीस के किसान बीते कई हफ्तों से प्रदर्शन कर रहे हैं, उनकी मांग है कि जलवायु परिवर्तन के चलते फसलों को हो रहे नुकसान की सरकार भरपाई करे और विभिन्न मुद्दों पर भी किसानों ने समर्थन मांगा है।
हालांकि किसानों औऱ पुलिस की भिड़ंत में, अभी तक किसी की गिरफ्तारी या किसी के चोटिल होने की खबर नहीं मिली है।