By: Amit kumaR Agarwal
डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान कनाडा के टोरंटो हवाई अड्डे पर हादसे का शिकार हो गया । डेल्टा एयरलाइंस विमान ने अमेरिका के मिनेपोलिस से सोमवार दोपहर बाद उड़ान भरी थी और उसे कनाडा में टोरंटो के पीयरसन हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन रनवे पर बर्फ होने की वजह से विमान के पायलट्स ने लैंडिंग के वक्त नियंत्रण खो दिया और विमान रनवे पर फिसलते हुए पलट गया।
अब इस विमान हादसे की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। दरअसल विमान लैंडिंग के वक्त अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं।
हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला यात्री सीट लैंडिंग के बाद सीट पर उल्टी लटकी हुई है। एक अन्य यात्री ने हादसे को याद करते हुए बताया कि हादसे के दौरान वे लोग चमगादड़ की तरह विमान में उल्टे लटके हुए थे। उस यात्री ने हादसे में जिंदा बचने पर खुद को सौभाग्यशाली बताया ।
इस विमान हादसे में 17 लोग घायल हुए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। गंभीर घायलों में एक बच्चा और एक बुजुर्ग पुरुष और 40 साल की एक महिला शामिल है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।