By: Rani S
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ने कहा है कि उनका देश अमेरिका के साथ कोई समझौता कभी कर ही नहीं सकता है और ना ही कोई भी ईरानी किसी भी तरह के समझौते की कभी भी हिमायत करेंगे।
सूत्रों की मानें तो एक खबर के मुताबिक़ पेजेश्कियन ने कहा कि 'ये बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है कि वे (अमेरिका) हमें आदेश दें और धमकाएं - मैं आपके साथ कोई बातचीत नहीं करूंगा। आप (अमेरिका) को जो करना है कर लें।
इससे पहले शनिवार को, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई ने कहा था कि तेहरान धमकाने वाले देशों के साथ कोई समझौता नहीं करेगा। ईरान की तरफ से यह बयान ऐसे वक्त सामने आए हैं, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ईरान के साथ परमाणु समझौते पर बातचीत करने की अपील की है।