By: Aanya
एपल डेली जो की हॉन्ग-कॉन्ग के प्रमुख अखबार में से एक रहा है, के संस्थापक जिमी लाई की जेल में ही मौत हो सकती है - ये दावा जिमी लाई के बेटे ने किया। सेबेस्टियन लाई, जो की जिमी लाई के बेटे हैं, ने यह आशंका व्यक्त की है।
सेबेस्टियन ने कहा कि उनके पिता जिमी लाई,जो की ७७ वर्षीय बुजुर्ग हैं उन्हें जेल में अमानवीय हालात में रखा गया है। वे डायबिटीज से पीड़ित हैं और जेल में उनकी सेहत लगातार गिर रही है। सेबेस्टियन ने कहा कि स्थिति ये है कि उनकी जेल में कभी भी मौत हो सकती है। जिमी लाई बीते पांच साल से जेल में बंद हैं।
जिमी लाई की गिरफ्तारी पर पूरी दुनिया में चीन की आलोचना हुई थी और इसे हॉन्ग-कॉन्ग में मीडिया की आजादी के लगातार कम होने के तौर पर देखा गया था। फिलहाल इस बयान पर होन्ग कोंग के जेल अधिकारियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।