पाकिस्तान का झूठ, विदेशी एजेंसी ने किया बेनकाब

By: Monu Kumar


ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के सैन्य अड्डों और आतंकी ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। भारत की कार्रवाई ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है। बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर कई नाकाम हमले किए। जिसके जवाब में भारत की सेना ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था। जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। 

अब पाकिस्तान की तबाही की नई तस्वीरें सामने आई हैं। मंगलवार को मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई की तस्वीरें जारी की हैं। मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा ली गई हालिया सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि पाकिस्तान के कई एयरबेस को काफी नुकसान पहुंचा है। तस्वीरों में चार पाकिस्तानी एयरबेस पर हुए को नुकसान दिखाया गया है। जिसमें रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस, सरगोधा में पीएएफ बेस मुशफ, भोलारी एयर बेस और जैकोबाबाद में पीएएफ बेस शाहबाज शामिल हैं।

भारतीय सेना पहले ही पाकिस्तान को घुटनों पर लाने के सबूत दे चुकी है। नूर खान एयरबेस, चकलाला, रावलपिंडी - 25 अप्रैल, 2025 और 10 मई, 2025 को ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में एयरबेस सुविधाओं को नुकसान दिख रहा है। यह एयरबेस पाकिस्तान वायुसेना की लाइफलाइन है, इसे नूर खान एयरबेस के नाम से भी जाना जाता है। 

ये ज्यादातर वीआईपी मूवमेंट और लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश के विमानों का हैंगर यही एयरबेस है। 

जम्मू कश्मीर के पुंछ से इस एयरबेस की एरियल दूरी करीब 100 किलोमीटर है।